दुकानदार कसता है युवती पर अश्लील फब्तियां

बडागांव की एक युवती को देखकर खेकड़ा का एक दुकानदार रोजाना अश्लील फब्तियां कसता है। युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की।

दुकानदार कसता है युवती पर अश्लील फब्तियां

दुकानदार कसता है युवती पर अश्लील फब्तियां
- युवती ने कोतवाली में तहरीर दी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बडागांव की एक युवती को देखकर खेकड़ा का एक दुकानदार रोजाना अश्लील फब्तियां कसता है। युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की।
बडागांव की एक युवती खेकड़ा के एक ब्यूटी पार्लर में काम सीखने आती है। उसका आरोप है कि रेलवे रोड पर एक दुकानदार रोजाना उसको देखकर अश्लील फब्तियां कसता है। रोजाना की छेडछाड से तंग आकर मंगलवार को युवती कोतवाली में पहुंची और तहरीर देकर उक्त दुकानदार से अपनी सुरक्षा और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। युवती के कोतवाली जाते ही दुकानदार फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।