भैसा बुग्गी दौड़ के दौरान दो पक्षों में मारपीट फायरिंग का आरोप

नंगला बड़ी गोठरा मार्ग पर देर शाम भैसा बुग्गी दौड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जबकि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है।

भैसा बुग्गी दौड़ के दौरान दो पक्षों में मारपीट फायरिंग का आरोप

भैसा बुग्गी दौड़ के दौरान दो पक्षों में मारपीट फायरिंग का आरोप
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नंगला बड़ी गोठरा मार्ग पर देर शाम भैसा बुग्गी दौड़ को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जबकि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है।
नंगला बड़ी निवासी सागर अपने दोस्तो के साथ गोठरा में कबड्डी प्रतियोगिता देखने भैसा बुग्गी लेकर गया था। जब देर शाम वह भैसा बुग्गी से दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था। तभी दूसरे पक्ष से चिंटू व सिद्धार्थ भी भैसा बुग्गी लेकर वहां पहुंच गए। दोनो पक्षों मे भैसा बुग्गी रेस होने लगी। तब वह गांव के नजदीक पहुचें तो किसी बात को लेकर उनमे कहासुनी हो गयी। बात बढकर उनमे मारपीट हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण भी वहां पहुंच गए जबकि कुछ खेकड़ा के युवक भी वहा पहुंच गए। आरोप है कि एक पक्ष ने फायरिंग भी की। वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। एक पक्ष के सागर ने रटौल पुलिस चौकी में तहरीर दी है।