पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक के टायरों में लगी आग

खेकड़ा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया। लहचौड़ा गांव के पास रात करीब डेढ़ बजे एक चलते ट्रक के टायरों में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक के छह टायर जल चुके थे।

पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक के टायरों में लगी आग

पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर चलते ट्रक के टायरों में लगी आग
- छह टायर जलकर खाक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर 
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर सोमवार देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया। लहचौड़ा गांव के पास रात करीब डेढ़ बजे एक चलते ट्रक के टायरों में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक के छह टायर जल चुके थे।
रायबरेली जिले के शाहबाजपुर का अभिषेक ट्रक में लोहे की प्लेट लेकर गाजियाबाद से रोहतक हरियाणा जा रहा था। जब वह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर लहचौड़ा गांव के  समीप पहुंचा तो अचानक ट्रक के टायरो में आग लग गई। राहगीरों ने देखा तो तुरन्त पुलिस को  सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिग्रेड ने पहुंच आग को बुझाया। लेकिन जब तक ट्रक के 6 टायर जल कर राख हो चुके थे। ट्रक ड्राईवर ने कूदकर जान बचाई। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई और ट्रक के केबिन को अलग कर दिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।