*एबीवीपी ने राष्ट्रविरोधी तत्वों का पुतला दहन कर जताई नाराजगी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद महानगर द्वारा रामतेराम रोड स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर तिराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया।

*एबीवीपी ने राष्ट्रविरोधी तत्वों का पुतला दहन कर व्यक्त की नाराज़गी*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद महानगर द्वारा शनिवार को रामतेराम रोड स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर तिराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया । महानगर मंत्री तनिष्क शिशोदिया ने बताया कि कुछ समय पूर्व भारत के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद के खिलाफ लोगो में रोष है ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा भारत की प्रभुता पर सवाल उठाना काफ़ी शर्म का विषय है ।
इसी के चलते एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिस से कोई भी व्यक्ति राष्ट्र के गौरव के विषय में ऐसी अपमानजनक बातें ना कर सके । इस मौके पर महानगर सहमंत्री तुषार बैसला , महानगर सहमंत्री कुलदीप आर्य , महानगर सहमंत्री विष्णु त्रिपाठी , आकाश बैसला , निखिल बैसला , नगर सहमंत्री योगराज राणा, इकाई उपाध्यक्ष लविश यादव ,इकाई उपाध्यक्ष सुमित कसाना, इकाई सहमंत्री सनी नागर , आशीष सैनी , सैंडी ठाकुर ,अंशु चौहान , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।