हवन में आहुति देकर मना विश्वकर्मा दिवस

विश्वकर्मा दिवस-
हवन में आहुति देकर मना विश्वकर्मा दिवस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में विश्वकर्मा दिवस पर समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां दी। भगवान विश्वकर्मा की पूजा की। परिवार की सुख शांति की कामना की।
मोहल्ला अहिरान स्थित प्राचीन शिव मंदिर में मंगलवार को विश्वकर्मा दिवस पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। पंड़ित रामनाथ ने मंत्रोचार के साथ हवन कराया। श्रद्वालुओं ने आहुतियां देकर परिवार की सुख शांति की कामना की। भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए। गायकों ने मधुर संगीत पर भजन प्रस्तुत किए। लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया। लक्ष्मी नारायण पांचाल, महेश पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, विजयपाल पांचाल, दीपक पांचाल, विपिन प्रजापति, अंकुर पांचाल, वेद प्रकाश पंचाल, मोनू आदि शामिल रहे।