सड़क हादसों को लेकर गंभीर हुए गंभीर सिंह (अपर जिलाधिकारी नगर
यदि आप दोपहिया वाहन चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए खास खबर है क्योंकि यदि भूल से भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर वाहन दौड़ते पकड़े गए तो अब चालान के साथ-साथ आपके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।

(दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर दुपहिया वाहन चालकों पर दिए मुकदमे के निर्देश)
तेजेश चौहान तेजस
.सावधान ! यदि आप भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर दुपहिया वाहन लेकर जाते हैं तो आप पर अब मुकदमा दर्ज हो सकता है क्योंकि गुरुवार को अपर जिलाधिकारी (नगर) की अध्यक्षता में को सड़क सुरक्षा की मासिक समीक्षा बैठक हुई।
जिसमें मुख्य रूप से ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया। जहां पर सड़क हादसे सबसे ज्यादा होते हैं। इस दौरान मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर दोपहिया वाहन चलाने पर मुकदमा दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।बैठक में जनपद में दुर्घटना वाले स्थानों की चर्चा में सबसे ज्यादा ब्लैक स्पॉट दुरुस्त करने के लिए एनएचएआई को निर्देश दिए गए। मणिपाल हॉस्पिटल, सुंदरदीप कॉलेज से सदभावना कट, कौशिक ढाबा और टोल उद्योग कुंज को ब्लैक स्पॉट माना गया है। जिन स्थानों पर अधिक सड़क हादसे होते हैं उन्हें ब्लैक स्पॉट बोला जाता है और वहां काम से कम हादसे हों उसके लिए ठोस कदम उठाया जाता है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (नगर) ने बताया कि हर महीने सड़क सुरक्षा मासिक बैठक की जाती है। जिसमें शहर के तमाम ऐसे इलाकों को चिन्हित किया जाता है। जहां पर अधिक सड़क हादसे होते हैं या खतरा बना रहता है। इसी कड़ी में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल पर भी चर्चा की गई। जिसमें नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा बताया गया कि इन दोनों एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहन के सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं और इन पर दुपहिया वाहन चलाना वर्जित भी है
ऐसे दो पहिया वाहन चालकों के चालान भी किए जाते हैं।लेकिन कुछ लोग अभी भी दोनों एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहन चलाने से बाज नहीं आते हैं। उन्होंने बताया कि इसे गंभीरता से लेते हुए अब एन एच ए आई को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई भी दो पहिया वाहन दोनों एक्सप्रेस वे पर चलते हैं तो अब ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं।