- तुर्की में एनडीआरएफ का ऑपरेशन अपडेट -भारतीय एनडीआरएफ की टीम का नूरदाग में ऑपरेशन पूरा हतय के लिए टीम की गई स्थानांतरित

- तुर्की में एनडीआरएफ का ऑपरेशन अपडेट -भारतीय एनडीआरएफ की टीम का नूरदाग में ऑपरेशन पूरा हतय के लिए टीम की गई स्थानांतरित
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद
 एनडीआरएफ का तुर्की में ऑपरेशन अपडेट
अपनी जान जोखिम में डालकर बड़ी संख्या में लोगों को दिया जीवनदान और मलबे में दबे शवों को बाहर निकाला गया।

तुर्की में आए भूकंप के बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया राहत एवं बचाव कार्य के लिए तमाम देश आगे आए इसी कड़ी में भारत ने भी हाथ बढ़ाते हुए एनडीआरएफ की तीन टीमों को तुर्की भेजा। जहां पर भारतीय एनडीआरएफ के जांबाज जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए हर मुश्किल को झेला और बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाई और बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य किया। अब नूर दाग में ऑपरेशन बंद कर दिया गया है और बेस कैंप से हतय स्थानांतरित किया गया है।

हतय नूरदाग से लगभग 100 कि मी की दूरी पर स्थित है | बताया गया है की हतय में भूकंप का तुर्किये में सबसे अधिक नुक्सान हुआ है | वर्तमान में एनडीआरएफ की तीनों टीमें तुर्किये के हतय में ऑपरेशन चला रहीं है | प्राप्त सुचना के अनुसार अभी तक एनडीआरएफ की तीनों टीमों ने नूरदाग और हतय में 30 वर्क साइट्स क्लियर की हैं जिसमें 02 जीवित और 75 शव मलवे से निकाले हैं |