सीएनजी की दुनिया में लोवेटो कम्पनी ने मचाई धूम।थोड़े समय में ही लोवेटो ने अलग स्थान किया हांसिल।

गाड़ियों में सीएनजी किट की सभी कंपनियां को पीछे छोड़ते हुए लबेटों ने बड़ी कामयाबी हासिल की। आधुनिक उपकरण के साथ मार्केट में सीएनजी किट को उतारा।

सीएनजी की दुनिया में लोवेटो कम्पनी ने मचाई धूम।थोड़े समय में ही लोवेटो ने अलग स्थान किया हांसिल।

तेजेश चौहान, तेजस

सीएनजी की दुनिया में लोवेटो कम्पनी ने मचाई धूम।थोड़े समय में ही लोवेटो ने अलग स्थान किया हांसिल।

गाजियाबाद:-
सीएनजी किट के फिटमेंट में लोवेटो कंपनी ने थोड़े समय में ही अन्य कम्पनी की किटों में अपनी अलग पहचान बना ली है। लोवेटो कम्पनी ने BS-6 भी लॉन्च किया। जिसके बाद इस कम्पनी को बड़ी संख्या में किटों के ऑर्डर मिले, BS - 6 अप्रूव्ड किट सफल होने के कारण कम्पनी की तरफ से दिल्ली स्थित एक बड़े होटल में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर और बड़ी संख्या में डीलर भी मौजूद रहे।

मार्केटिंग मैनेजर नेहाल नवसारी वाला ने बताया कि लोवेटो कम्पनी के मालिक वीरेंद्र वोहरा और नीमन वोहरा ने करीब 30 साल पहले लोवेटो की किटों को बाजार में उतारा।दिल्ली एनसीआर में एसके ऑटो गैस को डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गया। जिसके मालिक अमित दीक्षित हैं। इनके द्वारा ही दिल्ली एनसीआर में डीलर्स तक लोवेटो कम्पनी की किटों को सप्लाई को जाती है। उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर में जब लोगों को जानकारी नहीं थी, तो कम मात्रा में ही डीलर कट खरीदते थे।

लेकिन जब किट का रेस्पॉन्स बढ़िया दिखाई देने लगा, तो लोवेटो कम्पनी की किट की मांग एक बढ़नी शुरू हो गई और देखते ही देखते सीएनजी की किट की अन्य कम्पनीयों में अपनी छाप छोड़ते हुए सी एन की किट के मामले लोवेटो का नाम हर जुबान पर आने लगा।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के सीएनजी फिटमेंट के पुराने डीलर "न्यू एसपी मोटर" के मालिक सुबोध कुमार गोला ने बताया कि जब से गाड़ियों में सीएनजी की किट लगने की शुरुआत हुई। तभी से वह कई कंपनियों की किट गाड़ियों में फिट करते आ रहे हैं। लेकिन जब से लोवेटो कम्पनी की किट बाजार में आई है। तो इसका रेस्पॉन्स सबसे अच्छा नजर आया है।

उन्होंने बताया कि लोवेटो किट के लगाने के बाद गाड़ी मालिक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं करता और गाड़ी का एवरेज भी बहुत अच्छा निकलता है। इसलिए अब लोवेटो की मांग बढ़ गई है।