तेजस न्यूज,प्रयागराज
जहां एक तरफ सरकार ने अतीक अहमद और उसके भाई अरशद एवं असद को माफिया घोषित किया हुआ है। क्योंकि तमांग लोग उस गैंग से बेहद पीड़ित थे। सरेआम ना जाने कितने लोगों को मौत के घाट उतारा ।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज में कांग्रेस पार्टी से पार्षद रहे कांग्रेस के नेता रज्जू भैया उर्फ राजकुमार ने एक बड़ा विवादित बयान देते हुए कहा कि अतीक अहमद को भारत रत्न का सम्मान देना चाहिए।
इस कांग्रेस नेता का कहना है कि उनकी हत्या नहीं बल्कि वह शहीद हुए हैं। इसलिए उन्हें तिरंगा उड़ाकर सम्मान देना चाहिए हद तो तब हो गई।जब यह कांग्रेस के नेता एक तिरंगा लेकर अतीक अहमद की कब्र पर पहुंचे और कब्र पर तिरंगा उड़ाया।
हालांकि जब इसकी जानकारी कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों को मिली तो आनन-फानन में बाकायदा एक पत्र जारी करते हुए पार्टी से 6 साल के लिए इस नेता को निष्कासित कर दिया गया है।