पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करीब ₹43 लाख की कीमत के खोए और चोरी हुए करीब 252 मोबाइल किए बरामद ,मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटी खुशी

हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने वविशेष अभियान के तहत अथक प्रयास से हाल में ही चोरी और खोए हुए मोबाइल ओं की बड़ी खेप बरामद की। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत करीब 252 मोबाइल बरामद किए हैं।जिनकी कीमत बाजार में करीब 43 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने यह सभी मोबाइल उनके स्वामियों को सौंप दिए हैं। अपने मोबाइल पानी के बाद लोग बेहद खुश नजर आए।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी करीब ₹43 लाख की कीमत के खोए और चोरी हुए करीब 252 मोबाइल किए बरामद ,मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटी खुशी

देवेश सागर,हरिद्वार


हरिद्वार पुलिस ने 252 चेहरों पर लाइव खुशी खोए मोबाइल मिलने पर खुशी से झूम उठे मोबाइल स्वामी

आज के वक्त में मोबाइल एक ऐसी वस्तु है जिसके खोने और चोरी होने पर लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे लोगों को हरिद्वार पुलिस द्वारा आज खुश होने का मौका दिया गया। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए और चोरी हुए 252 मोबाइल फोन को खोज कर एसएसपी अजय सिंह द्वारा मोबाइल के मालिकों को दिए गए। अपने खोए और चोरी हुए मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल स्वामियों में खुशी का नजारा देखने को मिला और उनके द्वारा पुलिस की तारीफ की गई। पुलिस द्वारा बरामद किए गए मोबाइल की कीमत लगभग 43 लाख बताई जा रही है


एसएसपी अजय सिंह का कहना है की हरिद्वार के समस्त थाना क्षेत्रों में खोए मोबाइल फोन के संबंध में नियुक्त टीमों के द्वारा कार्यवाही करते हुए पिछले छह महीने के अंतराल में गुम हुए एक करोड़ के मोबाइलों को मोबाइल स्वामियों को दिया जा चुका है।आज विभिन्न कंपनी के कुल 252 मोबाइल फोन को खोजने में सफलता प्राप्त की गई थी। जिसके चलते अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी और नोडल अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम सेल की टीम द्वारा 252 फोन बरामद किए गए जिनके अनुमानित कीमत लगभग 43 लाख बताई जा रही है।

अपना खोया मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल स्वामी

जिन लोगों को मोबाइल मिले हैं वह पुलिस का धन्यवाद दे रहे हैं।मोबाइल स्वामी का कहना है कि मेरा मोबाइल बाइक चलाते हुए गिर गया था।इसकी सूचना मेरे द्वारा हरिद्वार ज्वालापुर थाने में दी गई थी। आज मेरा फोन 9 महीने बाद मुझे मिला है। इसकी मुझे काफी खुशी है मैं हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद देता हूं।