क्षेत्रीय वेटलिफ्टिंग, जूडो प्रतियोगिता का आयोजन

वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी को अच्छी सेहत के साथ ही मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाता है _डॉ एस सी अग्रवाल ।    

क्षेत्रीय वेटलिफ्टिंग, जूडो प्रतियोगिता का आयोजन

बिजेंद्र भारती /मोदीनगर 

वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी को अच्छी सेहत के साथ ही मानसिक तौर पर भी मजबूत बनाता है _डॉ एस सी अग्रवाल ।    

मोदीनगर  डॉ के एन मोदी कॉलेज में क्षेत्रीय वेटलिफ्टिंग, जूडो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ


डॉ के एन मोदी  साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर गाजियाबाद में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतीश चंद्र अग्रवाल  के निर्देशन में मोदीनगर ,व मुरादनगर तहसील के विद्यालयों के  वेटलिफ्टिंग व जूडो प्रतियोगिता आयोजित की गई ।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एस सी अग्रवाल जी ने बताया कि वेट लिफ्टिंग में क्षेत्र के 6 विद्यालयों के 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया व जूडो में क्षेत्र के पांच विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता अंदर-19 और अंदर _14 बालक बालिका वर्ग के अंतर्गत सफलतापूर्वक संपन्न हुई मोदी कॉलेज के दो छात्र जनपद स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिए चुने गए जो अगले सप्ताह इसी विद्यालय में होगी ।डॉक्टर के एन मोदी कॉलेज, नानक चंद जनता इंटर कॉलेज सोंदा, श्रीराम पब्लिक स्कूल, राजकीय  कॉलेज अतरौली, रुक्मणी इंटर कॉलेजमोदीनगर ,आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर ,चौधरी चरण सिंह जनता इंटर कॉलेज पतला आदि के विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य श्री् एस सी अग्रवाल जी ने बताया कि मोदी कॉलेज के छात्र माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में होने वाली हर प्रतियोगिता खेल में प्रतिभाग करते हैं। वेटलिफ्टिंग से  हमारी मांसपेशियों मजबूत होती हैं शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। यह भी उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय के चार छात्र बैडमिंटन टेबल टेनिस में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं और एक छात्रों ने तैराकी प्रतियोगिता में वह तीन छात्रों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग किया है खेल प्रशिक्षक श्री राजीव सिंह , श्री सत्यवान यादव जी ने क्षेत्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को जनपद स्तर पर और अच्छा करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर अन्य विद्यालयों से आए खेल प्रशिक्षक  बाबूराम  पतला , श्रीमती कुसुम सोनी नेहा अतरौली और विमल इंदु सोंदाआदि उपस्थित थे ।