हरिद्वार से 251 लीटर कांवड़ लेकर आए कावंडियां का स्वागत

हरिद्वार से 251 लीटर कांवड़ लेकर आए कावंडियां का स्वागत

हरिद्वार से 251 लीटर कांवड़ लेकर आए कावंडियां का स्वागत
- सिखैड़ा के तिलक पब्लिक स्कूल में हुआ स्वागत
खेकड़ा
जनपद के सिखैड़ा गांव का युवक हरिद्वार से 251 लीटर जल लेकर पहुंचा। गांव की सीमा पर तिलक पब्लिक स्कूल में उसका सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। भंडारे में प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।
पिलाना के सिखेड़ा गांव के देवेन्द्र डागर का पुत्र 26 वर्षीय पुत्र मोनू डागर प्रतिवर्ष कांवड लाता है। इस वर्ष उसने हरिद्वार स 251 लीटर जल की कांवड उठाई। मंगलवार को गांव आने पर तिलक पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मोनू का स्वागत किया गया। स्कूल स्टाफ ने आरती उतारी। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा की। भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। स्कूल के डायरेक्टर रामफल सिंह ने बताया कि मोनू ने तिलक पब्लिक स्कूल से कक्षा आठ तक की पढ़ाई पूरी की है। मोनू 30 जून को हरिद्वार आठ कलशों मे 251 किलो जल लेकर चला था। इस मौके पर प्रधानाचार्या सुमन धामा, प्रबंधक गजेन्द्र धामा, सिखैड़ा के प्रधान धर्मदेव, नेहरू यादव, विनोद, सुधा, अरुणा, प्रेरणा, कुमकुम, ज्योति, रेनू, विनीता, नेहा आदि मौजूद रहे।