समाजसेवी के निधन पर रटौल में शोक की लहर

रटौल के पूर्व प्रधान के पुत्र का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिससे कस्बे मे शोक छा गया। दोपहर को नमाज के बाद हजारो लोगो ने नम आँखो से सुपुर्दे-खाक किया।

समाजसेवी के निधन पर रटौल में शोक की लहर

समाजसेवी के निधन पर रटौल में शोक की लहर
- पूर्व प्रधान रजाहसन के बेटे प्रवेज का इंतकाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल के पूर्व प्रधान के पुत्र का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिससे कस्बे मे शोक छा गया। दोपहर को नमाज के बाद हजारो लोगो ने नम आँखो से सुपुर्दे-खाक किया।
रटौल के पूर्व प्रधान मरहूम रजाहसन के पुत्र प्रवेज उर्फ टोनी का शुक्रवार को बीमारी के चलते दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रभर से लोगों ने आकर परिजनों को सांत्वना दी। रटौल के जावेद, सलीम, इरफान आदि ने बताया कि मरहूम प्रवेज एक समाजसेवी व्यक्ति थे। हमेशा समाज के हित के लिए कार्य करते थे। आमजनों के मददगार थे। दोपहर बाद नमाज के बाद नम आँखो हजारो लोगो की मौजूदगी में उन्हें समीप के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए खाक किया गया। उनके इंतकाल पर केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी, मंत्री केपी मलिक, पूर्व सिंचाई मंत्री डा. मेहराजुद्दीन, विधायक मदन भैया, विधायक गुलाम मौहम्मद, विधायक योगेश धामा, विधायक अजय कुमार सहित क्षेत्रीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।