भैयादास महाराज बने भाजपा सहयोग मंच के संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

डूंडाहैडा के बालाजी आश्रम के महंत महामंडलेश्वर भैयादास महाराज भाजपा सहयोग मंच संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किए गए।

भैयादास महाराज बने भाजपा सहयोग मंच के संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष

भैयादास महाराज बने भाजपा सहयोग मंच के संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डूंडाहैडा के बालाजी आश्रम के महंत महामंडलेश्वर भैयादास महाराज भाजपा सहयोग मंच संत प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किए गए। क्षेत्र में उनके अनुयायियों ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष जताया है। भैयादास महाराज ने कहा कि वे संत समाज के हित में कार्य करते रहेंगे। उन्होने मंदिरों में मौजूद साधु संतों की सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था आदि के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की।