आचार संहिता लगते ही उतारे गए नेताओं के होर्डिंस-पोस्टर
थाना फतेहपुर सीकरी कमिश्नरेट आगरा में दिनांक 16 3.2024 को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सरकारी व अर्ध सरकारी भवनों से पोस्टर होर्डिंग बैनर हटाए गए।
आचार संहिता लगते ही प्रशासन द्वारा हवाए गए राजनीतिक होर्डिंग बैनर व पोस्ट ।
आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। शनिवार को निर्वाचन आयोग की ओर से इसकी घोषणा किए जाने के बाद प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों से होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाना शुरू कर दया
फतेहपुर सीकरी। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव हेतु आचार संहिता लागू होने के साथ पालिका कर्मचारी द्वारा जगह-जगह लगे होर्डिंग बैनर को उतरवाया।
बताते चले की आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शुक्रवार को आचार संहिता का ऐलान हो गया। आचार संहिता लागू होने के साथ ही हरकत में आए पुलिस व स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर पालिका कर्मियों द्वारा कस्बे के मोड बाईपास, बस स्टैंड, साहकुली तिराहा समेत अन्य स्थानों पर लगे होर्डिंग बैनर को उतरवाया।