राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मोदीनगर की सलोनी त्यागी ने गाजियाबाद जिले का नाम किया रोशन
राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मोदीनगर की सलोनी त्यागी ने अपने परिवार के साथ साथ गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया है
तेजस न्यूज संवाददाता
गोवा में हो रही राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मोदीनगर की सलोनी त्यागी ने गाजियाबाद जिले का नाम रोशन किया
मोदीनगर गोवा में राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोज़न दिनाक 14/10/2024 sa 18/10/2024 तक कियi सभी राज्य के खिलाड़ी ने भाग लिया मोदीनगर कि सलोनी त्यागी ने 69 kg ma 113kg बहार उठाया और देश का न्यू कीर्तिमान बनाया सलोनी एक किसान की बेटी है वह प्रिन्स जिम में जिम करती है मनीषा शर्मा को देख कर इस गेम में आयी पारुल त्यागी कोच है सलोनी त्यागी के पहले भी कई मेडल जीत कर लाई है जिम पर सलोनी त्यागी का स्वागत किया गया इस मौके पर सौरभ त्यागी रोहित नितिन विवेक सानु राजू त्यागी सभी ने स्वागत किया और आशीर्वाद दिया ।