मेडिकल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी सलाखों के पीछे एक की तलाश जारी

मेडिकल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी सलाखों के पीछे एक की तलाश जारी
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद
मेडिकल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, एक की तलाश जारी।
थाना विजय नगर पुलिस ने संतोष मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। 

यह पूरा मामला थाना विजयनगर क्षेत्र के संतोष मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ है।दरसल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने 28 अप्रैल को थाना विजयनगर में एक तहरीर दी। जिसमें लिखा था कि कालेज में पढ़ने वाले छात्र समीर (DX-ray) कज़ान (DX-ray) समीर (D clinical) पिछले 2 महीने से लगातार छेड़-छाड कर रहे थे बैग छीनना, गाल खींचना,बतमीजी करना, गलत तरीक से touch करना, मुझे बिना बताये मेरी photo लेना, चेहरे पर तिजाब फकना जैसी धमकीया दैना रसे परेशान होकर मै पढ भी नहीं पा रही थी,तगं आकर मैने यह बात अपनी बुआ के बेटे प्रयास उटया जो इसी कानैज मे b.d.s (final yaer) का छात्र है को बताई जिसका विरोध करते हुए भाई न उन लोगो को समझाया और भविष्य मैं मेरे साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं करने कि बात कही जिसे से नराज होकर उन लोगो ने आज दिनाक 28.04.2025 को दोपहर लगभग 1.30 पर कालैज को छुटटी होने के बाद हकी डाड़ो से हमला कर दिया।जिसके बाद वह घयाल होकर प्रयास बेहोश हो गया। जिसे कालैज के staff ने santosh आस्पताल पुराना बस अड्डा भरती कराया जो अभी भी आस्पताल में भर्ती है इस हादसे के बाद मे काफी भयभीत महुसस कर रही हूँ मुझे
कि आने वाले समय मे मेरे साथ भी कोई हादसा हो सकता है अतः आपसे निवेदन है कि मेरी शीकायात पर उचित कानुनी कार्रवाई करने का कष्ट करें।
 पीड़िता का आरोप:- 
हालांकि यह तहरीर पीड़िता के द्वारा थाने पर अवश्य दी गई। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसकी प्राथमिक की दर्ज नहीं हो पाई। वह पूरे दिन थाने पर मौजूद रही और प्राथमिक की दर्ज करने के लिए गुहार लगाती रही। उधर उसके भाई की हालत बेहद गंभीर थी। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो आरोप यह भी है कि कॉलेज प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास करता रहा। जिसके इशारे पर थाने में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो अगले दिन उसकी प्राथमिक की दर्ज हुई। बताया जा रहा है कि अभी भी पीड़िता के भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
 यह कहना है पुलिस का:
 उधर इस पूरे मामले में विजयनगर थाना पुलिस का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया था तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी समीर (DX-RAY) समीर (D CLINICAL) को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया जबकि कजान अभी फरार है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और गहन जाँच के साथ पीड़िता को न्याय दिलाते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी।