हाईवे से जाजऊ जेंगारा मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास

फतेहपुर सीकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग से जाजऊ जेंगारा मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास सांसद राजकुमार चाहर ने किया ।

हाईवे से जाजऊ जेंगारा मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास

सांसद ने किया हाईवे से जाजऊ जेंगारा मार्ग चौड़ीकरण का शिलान्यास

फतेहपुर सीकरी। राष्ट्रीय राजमार्ग से जाजऊ जेंगारा मार्ग के चौड़ीकरण का शिलान्यास सांसद राजकुमार चाहर ने किया । शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद ने कहा जो काम मुगल बादशाह अकबर नहीं कर सके वह प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 से मलिकपुर  जाजऊ मसेल्या जेंगारा तक जर्जर पड़े 12.8 किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य 16.58 करोड़ लागत का शिलान्यास सांसद राजकुमार चाहर ने पट्टिका अनावरण कर किया।         मोनी बाबा आश्रम जाजऊ में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फतेहपुर सीकरी की पेयजल की ऐतिहासिक समस्या को मुगल बादशाह अकबर भी हल नहीं कर सके ,उसका निराकरण प्रधानमंत्री मोदी ने 4000 करोड़ की योजना लाकर हर घर नल से गंगाजल योजना देकर किया है । इस वर्ष के अंत तक हर घर के नल से गंगाजल मिल सकेगा। 65 करोड़ की लागत से श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनवाया गया जिसमें श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा मिल सकेगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 500 करोड रुपए की सड़के का कार्य स्वीकृत कराया गया। देश का पहला आलू अनुसंधान केंद्र क्षेत्र के सींगना में बन रहा है। रोहता में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज बनवाया गया है। वहीं मिनी स्टेडियम सहित कई प्रमुख योजनाएं क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी । सांसद ने कहा 2019 में क्षेत्र की जनता ने 64% वोट देकर प्रदेश में सर्वाधिक मतों से विजई बनाया था। अब उसकी पुनरावृत्ति करें और सर्वाधिक मतों से विजई बनाकर रिकॉर्ड बनाएं । इस मौके पर सांसद का 151 मी का साफा बांधकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में प्रमोद चाहर, गुड्डू चाहर, बंटी सिसोदिया, देवेंद्र चाहर ,महिपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, रितेश उपाध्याय, सुरेश नेताजी ,दिनेश शर्मा ,थान सिंह ,भोलू सिंह ,संजू सरपंच जयपाल प्रधान ,ओमकांत डागुर,सत्येंद्र यादव, हर प्रसाद सिंह ,भूपेंद्र चाहर, रामवीर सिंह, अनुज मित्तल ,हरिओम मंगल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।