थूक लगाकर रोटी बनाने वाला युवक गिरफ्तार

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक ढाबे पर रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूक लगाकर बना रहा था इसकी वीडियो बनाई गई इसके बाद आरोपी युवाक और होटल मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए रोटी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

थूक लगाकर रोटी बनाने वाला युवक गिरफ्तार
तेजेश चौहान, तेजस गाजियाबाद 
 गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक होटल में थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। शक होने पर इसका एक वीडियो बनाया गया और यह सब मामला कैमरे में कैद हो गया। इसकी शिकायत एक व्यक्ति के द्वारा जब होटल मालिक से की गई तो उसके साथ मारपीट भी की गई।इसके बाद यह वीडियो वायरल कर दिया गया। पीड़ित के ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना मोदीनगर में दी।जिसके आधार पर मामला दर्ज कर रोटी बनाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है

शिकायतकर्ता प्रकाश सिंह के मुताबिक वही डबल स्टोरी गोविन्दपुरी मोदीनगर का निवासी है। दिनांक 11-12-24 को शाम लगभग 8:10 P.M. तेल मिल गेट के सामने नाज चिकन प्वांट पर खाना खाने गये थे। प्रकाश के साथ उनका दीपक नाम का दोस्त भी था। तभी दीपक ने बताया कि तन्दूर पर रोटी बनाना वाला लडका रोरी मे थूक लगा कर रोटी बना रहा है।जिसकी शिकायत मेने मालिक से की। तो होटेल मालिक के साथ दो-तीन और  व्यक्तियो ने मेरे साथ मारपीट करने की काशिश की और इस मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन इसकी शिकायत थाने में दी गई जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
 
आरोपी गिरफ्तार 
 पुलिस के मुताबिक प्रकाश सिंह नाम के एक व्यक्ति की इस तरह की तैयारी प्राप्त हुई थी उसके द्वारा एक वीडियो भी पुलिस को दी गई जिसमें यह कृत्य सामने आया तहरीर के आधार पर रोटी बनाने वाले युवक, नाज चिकन पॉइंट का होटल मालिक, और होटल मालिक के एक अन्य साथी के खिलाफ तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया। फिलहाल रोटी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि होटल मालिक और उसका एक अन्य साथी फरार है।