गाड़ियों के शीशे तोड़ कर चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों किसी से तोड़कर सामान चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान और कई उपकरण भी बरामद किए हैं

मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले पेशेवर 04 अपराधी गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकिल, 01 कारतूस जिन्दा व 02 खोका, 8500/- रुपये नगद व कारों के शीशे तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली गुलेल व लोहे की गोलियाँ बरामद की हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक वेव सिटी प्रिया श्रीपाल ने बताया कि दिनांक 06.05.2025 को समय करीब 01.20 बजे थानाध्यक्ष क्रॉसिंग रिपब्लिक को चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने वाले बदमाश कोई वारदात करने की फिराक में चित्रावन सोसाइटी के पास (01 ऑटो में बैठे हैं तथा उनके पास (02 मोटर साइकिल खडी है। सूचना पर पुलिस बल को सूचना से अवगत कराकर मुखबिर के बताये स्थान की तरफ चलने पर लगभग 50 कदम दूर से मुखबिर द्वारा बताया गया कि सामने जो ऑटो व मोटर साइकिलें खड़ी है, इसी ऑटो में चार बदमाश बैठे हैं, बदमाशों को पुलिस के आने का शक होने पर वे निकट खड़ी हुयी दोनो मोटर साइकिलों पर सवार होकर पुलिस से बचने के लिये चित्रावन सोसाइटी से जल प्लांट रोड़ होते हुये रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भागने लगे थानाध्यक्ष द्वारा रिछपालगढी पुलिया पर चेकिंग कर रही टीम को अवगत कराकर सघन चेकिंग करते हुये दोनों मोटर साइकिलों पर सवार बदमाशों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया और वायरलैस के माध्यम से थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक व कंट्रोल रूम को सूचना देकर आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग कराने व अतिरिक्त पुलिस बल रिछपालगढी की पुलिया की तरफ भेजने के निर्देश दिये गये और बदमाशों का अपने हमराह पुलिस बल सहित सरकारी वाहन से पीछा किया गया।
उन्होंने बताया कि रिछपालगडी की पुलिया पर चैकिंग टीम द्वारा एवं पीछे से थानाध्यक्ष की टीम द्वारा घेरा बन्दी करने पर बदमाशों द्वारा स्वयं को पुलिस से घिरा हुआ जानकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये । पुलिस बल द्वारा अदम्य साहस का परीचय देकर आत्मरक्षार्थ जवाबी फार्यारंग की गयी जिससे (1) करन जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल हाल पता शिवपुरी सैक्टर 09 विजयनगर थाना विजयनगर गाजियाबाद मूल पता विश्वासनगर महाराम महौल्ला गली नं0 - 2 शहादरा दिल्ली (2) अनीस पुत्र अली दराज हाल पता गली नं0 1 सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता ग्राम रोहिन्दा थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर गोली लगने से घायल हुये और (3) निजाकत अली उर्फ असलम पुत्र अख्तर अली हाल पात शाहबेरी मस्जिद के पास थाना विसरख नौएडा मूल निवासी कंचनपुरी थाना खटीमा रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर (4) गोविन्द कश्यप उर्फ काले पुत्र जयप्रकाश हाल पता शनी चौक लाल क्वार्टर के पास थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद मूल पता लुखराडा थाना बाबूगढ जनपद हापुड़ को पुलिस द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया गहन पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा दिनांक 29.04.2025 को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में 02 कारों के शीशे तोड़कर उनसे लैपटॉप व 45000/-रुपये नकद चौरी किये जाने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया व बरामदशुदा दशुदा दोनों मोटर साइकिलों को क्रमशः थाना सिहानीगेट कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर क्षेत्र से चोरी किया जाना बहताया गया है।
घटना का विवरणः-
पूछताछ पर गिरफ्तारशुदा चारो अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.04.2025 को ओरबिट प्लाजा के पास खडी 02 गाडियों के शीशे तोड़कर 01 गाडी से लैपटाप व दूसरी गाडी में रखे बैग से 45000/- रुपये व कुछ कागजात चोरी किये गये थे लैपटाप को हिन्डन नदी में फेंक देना व 45000/- रुपये में से बरामदशुदा 8500/- रुपये उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित होना बताया एवं बरामदशुदा पल्सर मोटरसाइकल नं0 UP13BN2921 व मोटरसाइकल अपाचे (बिना नम्बर प्लेट) बरामद हुई मोटर साइकिल संख्या UP13BN2921 का वास्तविक नं0 UP14FD0976 होना पाया गया तथा मोटर साइकिल अपाचे (बिना नम्बर प्लेट) का रजिस्ट्रेशन नं0 UP14GN2213 जोकि अभियुक्तगण अनीश तथा करन जाट नाम पता उपरोक्त ने चोरी करना बताया।