पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पाकिस्तान एयर स्ट्राइक की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाएं सतर्क हो गई हैं। खेकड़ा सीएचसी अधीक्षक ने इस संदर्भ में एक आपात बैठक आयोजित की, जिसमें सभी चिकित्सा अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पाकिस्तान एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
- सीएचसी खेकड़ा में मीटिंग कर दिए सुरक्षा निर्देश
- छुट्टियां रद्द, सोशल मीडिया पर संयम बरतने की अपील
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पाकिस्तान एयर स्ट्राइक की पृष्ठभूमि में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाएं सतर्क हो गई हैं। खेकड़ा सीएचसी अधीक्षक ने इस संदर्भ में एक आपात बैठक आयोजित की, जिसमें सभी चिकित्सा अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में अधीक्षक डा. ताहिर ने कहा कि सभी कर्मचारी किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और सोशल मीडिया पर भ्रामक, तनाव पैदा करने वाली या साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट से दूर रहें और उन्हें फारवर्ड न करें। उन्होंने सभी की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द करने के निर्देश भी जारी किए। उन्होंने मॉक ड्रिल में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया।
बैठक में शामिल रहे ये अधिकारी
मीटिंग में पीएचसी रटौल प्रभारी डॉ. मीना, पीएचसी बड़ागांव प्रभारी डॉ. माधुरी, डॉ. प्रियंका कंसाना, डॉ. सुनीता, डॉ. रूपल अग्रवाल, डॉ. आशीष, डॉ. गौरव, बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, अमित कुमार, सचिन शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।