ब्लाक प्रमुख ने सीएम योगी से भेंट कर खेल स्टेडियम मार्ग की मांग रखी
खेकड़ा ब्लाक प्रमुख ने शुक्रवार को लखनउ में सीएम योगी से मिलकर खेल स्टेडियम के लिए मार्ग समेत अनेक मांगों को रखा। मुख्यमंत्री शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

ब्लाक प्रमुख ने सीएम योगी से भेंट कर खेल स्टेडियम मार्ग की मांग रखी
- ब्लाक कार्यालय परिसर में भवन निर्माण, यमुना पर मजबूत ठोकर बनवाने समेत अनेक मांग की
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ब्लाक प्रमुख ने शुक्रवार को लखनउ में सीएम योगी से मिलकर खेल स्टेडियम के लिए मार्ग समेत अनेक मांगों को रखा। मुख्यमंत्री शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
ब्लाक प्रमुख रश्मि धामा शुक्रवार को लखनउ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आफिस पहुंची। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को रखा। इनमें खेकड़ा खेल स्टेडियम के लिए सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराने, यमुना में काठा, मवीकलां, सांकरौद आदि किनारों पर पत्थर की मजबूत ठोकर बनवाए जाने समेत अनेक मांग रखी। मुख्यमंत्री ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान ब्लाक प्रमुख के पति परवेन्द्र धामा भी साथ रहे।