नगरपालिका बोर्ड बैठक में 14 करोड के प्रस्ताव हुए पास
खेकड़ा नगरपालिका बोर्ड की बैठक में बुधवार को विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। डूंडाहैडा मार्ग पर कान्हा गौशाला के निर्माण को मंजूरी दी गई।

नगरपालिका बोर्ड बैठक में 14 करोड के प्रस्ताव हुए पास
- डूंडाहैडा मार्ग पर बनेगी कान्हा गौशाला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नगरपालिका बोर्ड की बैठक में बुधवार को विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। डूंडाहैडा मार्ग पर कान्हा गौशाला के निर्माण को मंजूरी दी गई।
नगरपालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को चेयरपर्सन नीलम धामा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सभासदों ने अपने वार्डाे के लाइट, खडंजे, पुलिया आदि के प्रस्ताव रखे। सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने पर बल दिया गया। विकास के लिए 14 करोड रूपये के प्रस्ताव पारित हुए। इनमें नाले से सीएचसी तक काली सडक का निर्माण, पाठशाला मार्ग पर दोनो तरफ नाला निर्माण, डूंडाहैडा रोड पर अस्थाई कान्हा गौशाला का निर्माण, बंधन योजना के तहत काठा रोड के जहारवीर गोगा मंदिर में टीन शेड निर्माण, कस्बे में बैठने के लिए सभी वार्ड में सौ बैंच डाली जाएगी, गर्मी को देखते हुए तीस वाटर कूलर लगेगे, दस हाईमास्क लाइट लगेगी, पाठशाला रोड पर साइड पटरी का निर्माण कार्य शामिल है। बैठक में अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल, नीरज शर्मा आदि शामिल रहे।
मृतकाश्रित सफाईकर्मी की पत्नी को दिया नियुक्ति पत्र
नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने रैदासपुरी के सफाईकर्मी विकास के निधन के चलते उसकी पत्नी रूबी को नियुक्ति पत्र दिया गया। सफाईकर्मी विकास का बीमारी के चलते गत दिनों निधन हो गया था।
जलनिगम के गडढो को बंद कराएगी पालिका
कस्बे में हर घर स्वच्छ जल योजना के तहत जल निगम द्वारा पाईप लाइन के लिए किए गडढो के चलते कराए गए कार्य से कस्बा वासी परेशान थे। जल निगम ने सभी सड़के क्षतिग्रस्त करके डाल दी थी। आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही थी। कस्बा वासियों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर समस्या का समाधान करने की मांग की थी। अब नगर पालिका गडढों को भरकर सड़कों को पुननिर्माण कराएगी। बैठक में यह निर्णय लिया गया।
पहलगाम के मृतकों को दी श्रद्धांजली
बोर्ड बैठक में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश व्यक्त किया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजली दी। सरकार से दोषियों को सजा देने की मांग की।
ये सभासद रहे शामिल
गजेन्द्र धामा, संजय धामा, महक सिंह, शिखा देवी, बबीता देवी, सपना देवी, सुभाष, राजीव गोयल, संजीव कुमार, रूबी देवी, राखी यादव, ममता अग्रवाल, महताब खान, लियाकत अली, पिंकी देवी, रूबी कश्यप, मुस्तकीम, नजीर, सतेन्द्र, बबीता, बिजेन्द्र, शमीम, फईमुददीन, सुरेशपाल, सविता