सोसायटी में खुली रेलिंग के कारण साईकिल समेत बच्ची बेसमेंट में गिरी, स्थानीय लोगों में रोष

गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी में शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 की शाम सोसायटी निवासी एक बच्ची अनन्या साइकल चलाते हुए पार्क के समीप टूटे हुए रेलिंग से नीचे बेसमेंट में जा गिरी। जिसकी वजह से बच्ची को सर पर गंभीर चोट आई

सोसायटी में खुली रेलिंग के कारण साईकिल समेत बच्ची बेसमेंट में गिरी, स्थानीय लोगों में रोष

तेजस न्यूज संवाददाता

सोसायटी प्रशासन की लापरवाही की वजह से खुली रेलिंग से साइकल समेत बच्ची बेसमेंट में जा गिरी

गाजियाबाद: क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसायटी में शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 की शाम सोसायटी निवासी एक बच्ची अनन्या साइकल चलाते हुए पार्क के समीप टूटे हुए रेलिंग से नीचे बेसमेंट में जा गिरी। जिसकी वजह से बच्ची को सर पर गंभीर चोट आई।

घटना की जानकारी लगते ही सोसायटी के गार्ड्स व पास मौजूद रेजिडेंट्स ने बच्ची को घायल अवस्था में तुरत उपचार के लिए सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया था जहां बच्ची का उपचार किया जा रहा है।

सोसायटी निवासी एवं बच्चे के परिजनों के मुताबित बच्ची की स्थिति अब स्थिर है व खतरे से बाहर है, लेकिन अगले कुछ दिनों के लिए बच्ची को अस्पताल में इलाज व अन्य जरूरी जांच के लिए रखा जाएगा।

निवासियों द्वारा सोसायटी एओए व मेंटेनेंस कंपनी निम्बस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, बताया जा रहा है कि दिनांक 13 अप्रैल 2025 को ही एओए के पदाधिकारियों जिसमें अध्यक्ष कुमार अभिषेक राय, उपाध्यक्ष शरद माथुर, सचिव अमित राज व कोषाध्यक्ष दीपक चोपड़ा को सोसायटी के वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से पार्क में टूटी हुई रेलिंग के बारे में शिकायत दे दी थी जिस पर एओए के एक पदाधिकारी दीपक चोपड़ा ने अगले दिन उसको ठीक करवा देने की बात भी कही थी, लेकिन लगभग 12 दिन बीत जाने के बाद भी रेलिंग ठीक कर नहीं लगाई गई और सोसायटी निवासियों की जान को ताक पर रखा गया।

निवासियों का आरोप है कि शुक्रवार की घटना के तुरंत बाद एओए व मेंटेनेंस कंपनी द्वारा अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए देर रात आनन फानन में दुर्घटना वाले स्थान की बैरिकेटिंग कर वेल्डर बुला कर रेलिंग लगाने का काम प्रारंभ करवा दिया।

निवासियों का कहना है कि सोसायटी में 
एओए व मेंटेनेंस एजेंसी निम्बस, सोसायटी का ठीक से रख रखाव पिछले साल से मेंटेनेंस बढ़ोतरी के बाद भी ठीक से नहीं कर पा रही है। निवासियों को कॉमन एरिया की कंप्लेंट के लिए बार बार एओए व मेंटेनेंस एजेंसी को बोलना पड़ता है।

घटना के बाद से सोसायटी निवासी काफी आक्रोशित है और जिम्मेदार एओए पदाधिकारियों व मेंटेनेंस कंपनी निम्बस के खिलाफ इस लापरवाही के लिए प्रशासन से कार्यवाही की मांग कर रहे है।
इसी को लेकर शनिवार सुबह निवासियों के एक समूह ने घटना स्थल पर पहुंच कर जिम्मेदार सोसायटी प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया व शिकायती पत्र पर निवासियों के हस्ताक्षर करवाते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में घटना की जानकारी देते हुए आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र जमा करवाया है, साथ ही निवासियों द्वारा अस्पताल पहुंच कर बच्ची के परिजनों से मिलकर बच्ची के हाल चाल की जानकारी भी ली है।

लापरवाही को लेकर किए गए विरोध प्रदर्शन में सोसायटी निवासी प्रगति, शारदा,  शहनाज खान, राम सिंह, विवेक सैनी, अभिषेक गुप्ता, सिद्धार्थ राय, सुनील सिंह, सुमित श्रीवास्तव, कुमार पूशन,  शालिनी,  रश्मि, आशुतोष गुप्ता, संगम बाजपेई, रितेश सिंहा, अजीत जायसवाल आदि ने भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो उसके लिए एओए के जिम्मेदार पदाधिकारियों जिसमें  एओए अध्यक्ष कुमार अभिषेक राय, उपाध्यक्ष शरद माथुर, सचिव अमित राज, कोषाध्यक्ष दीपक चोपड़ा व मेंटिनेंस कंपनी निम्बस के मैनेजर पवन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।