नलकूपों से चोरी करने वाला गिरोह फिर सक्रिय
खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में नलकूपों से बिजली उपकरण और कृषि यंत्रों की चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार रात अज्ञात चोरों ने कस्बे से सटे जंगल में स्थित दो नलकूपों को निशाना बनाकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

नलकूपों से चोरी करने वाला गिरोह फिर सक्रिय
- शनिवार रात दो किसानों के खेतों से लाखों का सामान चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कोतवाली क्षेत्र में नलकूपों से बिजली उपकरण और कृषि यंत्रों की चोरी करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। शनिवार रात अज्ञात चोरों ने कस्बे से सटे जंगल में स्थित दो नलकूपों को निशाना बनाकर हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित किसानों ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा निवासी मास्टर सहेंद्र और आदेश के खेतों में लगे नलकूपों में रात के समय बदमाशों ने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर नलकूपों से स्टार्टर, मेन स्विच, विद्युत केबल, लोहे के पाइप, खेतों में छिड़काव के लिए रखे गए कीटनाशक और अन्य कृषि यंत्र चुरा ले गए। मास्टर सहेंद्र और आदेश ने बताया कि चोरी गए सामान की कुल कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन अब गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हो गई है, और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरी में शामिल आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।