साया जैनिथ सोसाइटी इंदिरापुरम में बवाल, सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के गार्डों पर लगाया पिटाई करवाने का आरोप
जीडीए से प्राप्त एक लेटर में जहां एक ओर बाउंड्री वॉल की जगह फैंसी वॉल की अनुमति दी गई है, वहीं पत्र के आखिर में कंप्लीशन सर्टिफिकेट के मुताबिक काम करने का निर्देश है. बिल्डर की माने तो कंप्लीशन सर्टिफिकेट में पार्किंग स्पेस है नाकि बाउंड्री वॉल. साया बिल्डर सोसाइटी की दुकानों के सामने बाउंड्री वॉल नहीं चाहता है इस बात को लेकर देर रात जमकर बवाल हुआ

तेजस न्यूज संवाददाता
साया जैनिथ सोसाइटी इंदिरापुरम में बवाल, सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर गार्डों से पिटवाए जाने का लगाया आरोप
इंदिरापुरम की पॉश साया जैनिथ सोसाइटी में बाउंड्री वॉल के निर्माण को लेकर शुक्रवार की रात जमकर बवाल हुआ. इतना ही नहीं इस दौरान सोसायटी के गार्ड्स, कुछ एओए मेंबर और बिल्डर के सिक्योरिटी गार्ड के बीच हाथापाई भी हुई. पुलिस भी जीडीए के एक लेटर को लेकर स्पष्टीकरण खोज रही है.
जीडीए से प्राप्त एक लेटर में जहां एक ओर बाउंड्री वॉल की जगह फैंसी वॉल की अनुमति दी गई है, वहीं पत्र के आखिर में कंप्लीशन सर्टिफिकेट के मुताबिक काम करने का निर्देश है. बिल्डर की माने तो कंप्लीशन सर्टिफिकेट में पार्किंग स्पेस है नाकि बाउंड्री वॉल.
साया बिल्डर सोसाइटी की दुकानों के सामने बाउंड्री वॉल नहीं चाहता है. सोसायटी के बाहर बनी दुकानदारों का कहना ह कि बाउंड्री वॉल के बनने से उनका धंधा चौपट हो जायेगा. जिसके कारण विवाद शुरु हो गया. बिल्डर के सिक्योरिटी गार्ड्स ने सोसाइटी के सचिव को और एक रेजीडेंट को दौड़ा लिया. जिसके बाद सोसाइटी में अफरातफरी मच गई.
पुलिस के आने के बाद हालात सामान्य हो गया. लोगों का कहना है कि जीडीए के अधिकारी द्वारा जारी किये लेटर में स्पष्टता नहीं होने के कारण ही विवाद भड़का.वहीं सोसाइटी में पेड़ों की बिना अनुमति के उखाड़ने पर वन विभाग ने एओए से जवाब मांगा है. संतुष्ट नहीं होने पर एओए पदाधिकारियों पर FIR कराई जा सकती है.