विवाहिता ने पडोसी युवक पर लगाया रेप का आरोप
विवाहिता ने पडोसी युवक पर लगाया रेप का आरोप
- बहला फुसलाकर ले गया, कई दिन करता रहा बलात्कार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की एक विवाहिता का पडोसी युवक ने पहले तो उसके ससुराल से नाता तुडवा दिया, फिर उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया। कई स्थानों पर रखकर रेप किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर लिया है।
कस्बे के औरंगाबाद मौहल्ले की महिला ने कोतवाली पहुंच कर दी तहरीर में अपने पडोसी युवक पर गम्भीर आरोप लगाए। बताया कि उस युवक ने पहले तो ससुराल मे अनर्गल बातें करके उसको छुटवा दिया। फिर अपने साथ पंजाब ले गया। वहां से पानीपत, अम्बाला में उसे रखा। लगातार उससे बलात्कार करता रहा। मां बाप को मारने की धमकी देता रहा। खर्चा खत्म होने पर उसकी सोने की अंगूठी और मोबाइल फोन भी बेच दिया। किसी तरह वह भागकर खेकड़ा घर वापिस आई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफतार कर लिया। पुलिस जांच में जुटी है।