दिल्ली मेरठ रोड पर कावडियों ने पुलिस का स्टीकर लगी बोलेरो पलटी

गाजियाबाद में एक बार फिर मुरादनगर के बाद दिल्ली मेरठ रोड पर दुहाई के पास कुछ कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया।दरअसल पुलिस का स्टीकर लगी एक बोलेरो गाड़ी कांवड़ियों की लाइन में घुस गई और एक कांवरिया को टक्कर लगी इसके बाद कावंडिया उग्र हो गए और गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी पलट डाली।

दिल्ली मेरठ रोड पर कावडियों ने पुलिस का स्टीकर लगी बोलेरो पलटी
तेजेश चौहान तेजस गाजियाबाद
गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ रोड पर दुहाई के पास पुलिस का स्टीकर लगी एक बोलेरो गाड़ी प्रतिबंधित लेन में घुस गई और एक कावंडिया को टक्कर लग गईं। जिसके बाद कावड़ियों ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर उसे पलट दिया।इस बोलेरो गाड़ी पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। आईएस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पता चला कि  यह गाड़ी प्राइवेट है। बहारहल पुलिस ने जैसे तैसे कर नाराज कावडियों को शांत किया।

 पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी कावडियों  की लेन में घुसी 
जानकारी के अनुसार एक बोलेरो गाड़ी मेरठ कि तरफ से आ रही थी। गाड़ी के चालक ने प्रतिबंधित लेन में गाड़ी को चलाना शुरू कर दिया। यानी उस लेन में कावंडिया जा रहे थे। अचानक ही एक कावंडिया को गाड़ी की टक्कर लग गईं। जिसके बाद अन्य कांवड़िया भी गुस्से में आ गए और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए गाड़ी को पलट भी दिया।
 कावंडिया को टक्कर  लगने के बाद अन्य कावडियों ने किया जोरदार हंगामा और गाड़ी पलटी 
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवतास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 10बजकर 15 मिनट पर थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र अंतर्गत दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास एक कावंडिया को एक गाड़ी से टक्कर लगने  नाराज कांवड़ियों द्वारा गाड़ी में तोड़फोड़ की पुलिस को सूचना मिली,तो तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कावडियों को शांत किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि इस गाड़ी को अवनीश त्यागी नाम का एक चालक चला रहा था। उसके द्वारा कावडियों की आरक्षित लाइन में गाड़ी ले जाई गई। जिसके करण यह घटना घटित हुई। पूछताछ मे यह भी पता चला है कि अवनीश त्यागी इस गाड़ी को हाइडिल बिजलेंस में चलाता है। फिलहाल गाड़ी और चालक को कब्जे में ले लिया गया है और मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम  वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।