सुन्हैडा से लडकी लेकर फरार हुआ मौलाना
सुन्हैडा से लडकी लेकर फरार हुआ मौलाना
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सुन्हैड़ा के एक ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी 19 साल की बेटी को मस्जिद में काम करने वाला बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया है। युवक के बहकावे में उसकी बेटी घर से तीन लाख बीस हजार रूपये, सोने चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। इस साजिश में आरोपी की बहन और बहनोई भी शामिल है। जो फोन पर धमकी भी दे रहे है। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने जांच कर कार्रवाई की आश्वासन दिया है।