अमेरिका में एमबीबीएस कर डाक्टर बनी रटौल की बेटी गुलनाज
अमेरिका में एमबीबीएस कर डाक्टर बनी रटौल की बेटी गुलनाज
- रटौल में हर्ष का माहौल
खेकडा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रटौल की बेटी गुलनाज अमेरिका के एंटीगुआ में एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण कर डाक्टर बनी है। बुधवार को कस्बे में खुशी मनाई गई।
रटौल के मुज्जमिल चौधरी की बेटी गुलनाज का सपना बचपन से ही डाक्टर बनकर जनसेवा करने का था। पिता ने उसको एमबीबीएस करने अमेरिका भेज दिया। अपनी मेहनत के दम पर गुलनाज ने परीक्षा पूर्ण कर डिग्री हासिल की। पिता ने बताया कि बेटी अब डा. गुलनाज हो गई है। वह गरीब लोगों का इलाज कर जनसेवा करना चाहती है। गुलनाज के चाचा हाजी मुंतजिर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुब्बसिर आदि ने खुशी जताई। मुबारकबाद देने कस्बे के लोगों का तांता लगा रहा।