आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो महिला गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने मुकदमे की सूचना पर दो जगह छापेमारी कर 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अवैध शराब के धंधे में लिप्त दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो महिला गिरफ्तार
तेजस न्यूज संवादाता
आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो महिला गिरफ्तार
गाजियाबाद की आबकारी विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टीम ने मुखबिर की सूचना पर थाना टीला मोड़ अंतर्गत  रिस्तल गाँव में दबिश दी। दबिश के दौरान अभियुक्ता गुड्डी पत्नी हरेन्दर के घर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। अभियुक्ता से पूछताछ के दौरान बताई गई निशानदेही पर राजेश कसाना पत्नी स्व अशोक कसाना के घर दबिश दी गई। दबिश के दौरान के घर से लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

इस पूरी मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतःअंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक 20/08 /2023 को आबकारी  टीम गाजियाबाद द्वारा थाना टीला मोड़ अंतर्गत  रिस्तल गाँव में दबिश दी गई। दबिश के दौरान अभियुक्ता गुड्डी पत्नी हरेन्दर के घर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।

अभियुक्ता से पूछताछ के दौरान बताई गई निशानदेही पर राजेश कसाना पत्नी स्व अशोक कसाना के घर दबिश दी गई। दबिश के दौरान के घर से लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस प्रकार कुल 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई तथा 02 अभियुक्ताओं को मौक़े से गिरफ़्तार किया गया। दोनों अभियुक्ताओं के ख़िलाफ़ थाना टीला मोड़ में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया है।