चाप विक्रेता को पीटकर किया घायल
खेकड़ा कस्बे में नंगलाबडी का अनुज सोयाबीन चाप विक्रता है। कोतवाली के पास ही दुकान लगाता है। बीती रात तीन युवकों ने उसकी दुकान के सामने बाइक खडी कर दी। उसने थोडा हटा लेने को कह दिया। इस पर युवकों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया। घायल कर फरार हो गए।
चाप विक्रेता को पीटकर किया घायल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में नंगलाबडी का अनुज सोयाबीन चाप विक्रता है। कोतवाली के पास ही दुकान लगाता है। बीती रात तीन युवकों ने उसकी दुकान के सामने बाइक खडी कर दी। उसने थोडा हटा लेने को कह दिया। इस पर युवकों ने मिलकर उस पर हमला बोल दिया। घायल कर फरार हो गए। पीडित अनुज ने कोतवाली में युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।