घरेलू विवाद में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की

घरेलू विवाद में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की

घरेलू विवाद में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या की
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कार की चाबी न मिलने से क्षुब्द कस्बे में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे में एक किसान परिवार रहता है। किसान का एक ही पुत्र था। वह गलत संगत के कारण नशा करने लगा था। सोमवार की रात में वह नशे की हालत में घर पहुंचा। वहां उसने परिजनों से कार की चाबी मांगी। परिजनों ने चाबी देने से मना कर दिया। जिससे क्षुब्द होकर उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया। पता चलने पर परिजन उसे उपचार के लिए बागपत ले गए। हालत गंभीर होने के कारण वहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। रात में ही मेरठ से भी उसे दिल्ली के लिए रेफर किया गया। दिल्ली में जीटीबी अस्पताल में पहुंचते ही उसकी मौत हो गई। परिजनों को मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल से उसका शव मिला। खेकड़ा लाकर परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अकेले पुत्र की मौत के बाद से परिवार में को हराम मचा हुआ है। परिवार की महिलाओं का तो रो रो का बुरा हाल बना हुआ है।