भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन

बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे केंद्र सरकार-मनव्वर कुरैशी

हरिद्वार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी के नेतृत्व में मोर्चा कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर पीठ बाजार चौक पर बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर विरोध जताया। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह को बांग्लादेश के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। मठ मंदिरों एवं संतों पर हो रहे हमले मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा एवं मठ मंदिरों के संरक्षण को लेकर बांग्लादेश सरकार से बातचीत करनी चाहिए। प्रधानमंत्री को बांग्लादेश से आर्थिक गतिविधियों को पूर्ण रूप से बंद करना चाहिए। हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले तत्काल रोके जाएं। सरकार को बांग्लादेश को करारा जवाब देना चाहिए। इस दौरन हाजी नासिर, राशिद, कामिल, सुभान, छोटा, नन्ना कुरैशी, ताहिर ख्वाजा, दीपक, आशिक अंसारी, मास्टर नसीम, रशिद कुरैशी, मांगा अब्बासी, शाहनवाज कुरैशी, नानू शेख आदि शामिल रहे।