वाणिज्य वर्ग में सुभि जैन ने प्राप्त किए 98 प्रतिशत

खेकड़ा कस्बे की जैन एकेडमी का सीबीएसई परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। शनिवार को बच्चों ने स्कूल पहुंचकर खुशियां मनाई। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।

वाणिज्य वर्ग में सुभि जैन ने प्राप्त किए 98 प्रतिशत

वाणिज्य वर्ग में सुभि जैन ने प्राप्त किए 98 प्रतिशत
- जैन एकेडमी का परिणाम रहा शानदार
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की जैन एकेडमी का सीबीएसई परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। शनिवार को बच्चों ने स्कूल पहुंचकर खुशियां मनाई। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
कस्बे की जैन एकेडमी के प्रधानाचार्य पवन गुप्ता ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वाणिज्य वर्ग में सुभि जैन ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तनु त्यागी ने द्वितीय और आकांक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में सोफिया ने 96 प्रतिशत पाकर पहला, साक्षी ने दूसरा और जिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में अदिति चौहान ने 93 प्रतिशत पाकर पहला, रूद्रप्रताप ने दूसरा और लवि चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा दस में  अभिनव पांचाल, अलीना खान और वंशिका स्वामी ने बेहतर परिणाम दिया। शनिवार को स्कूल प्रांगण में बच्चों को सम्मानित किया गया।