शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मना मातृ दिवस

खेकड़ा कस्बे की शिक्षण संस्थाओं में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मना मातृ दिवस

शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मना मातृ दिवस
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की शिक्षण संस्थाओं में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
गुरूकुल विद्यापीठ में काव्य पाठ में मां को लेकर कविताएं सुनाई गई। अपनी मां के साथ फोटो सेल्फी ली। बच्चों ने मां के महत्व को बताया। आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता मां को सम्मानित किया गया। इनमें रेम्प वॉक में रेखा शर्मा, कीप द हेंकी में पूनम गुप्ता, बेस्ट डांस परफोरमेंस में शालू धामा विजेता रही। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल, उप प्रधानाचार्या राखी झा समेत शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया। कोणार्क विद्यापीठ में कार्यक्रम का शुभारम्भ सविता धामा और मोनिका धामा ने मां सरस्वती  के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने मां तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है गाने की मार्मिक प्रस्तुति दी। मध्य बॉल कलेक्टिंग, रैंप वॉक, लकी ड्रा आदि विभिन्न प्रकार के गेम एवं प्रतियोगिताओं की विजेता मां का सम्मानित किया गया। प्रबंधक देवेंद्र धामा ने मातृ शक्तियों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी। उप प्रबंधक अंकित धामा प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा समेत शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इसके अलावा देव कृष्णा एकेडमी, होली चाइल्ड एकेडमी, अर्वाचीन इंटर कालेज, जेपी एकेडमी आदि में भी मातृ दिवस पर शानदार कार्यक्रम हुए।