बनखंडी महादेव मंदिर पर सजी 56 भोग और झांकीयां

प्राचीन श्री बनखंडी महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि उत्सव में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई।

बनखंडी महादेव मंदिर पर सजी 56 भोग और  झांकीयां
बनखंडी महादेव मंदिर पर सजी 56 भोग और  झांकीयां

नौशाद कुरैशी, आगरा 

फतेहपुर सीकरी । प्राचीन श्री बनखंडी महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि में छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। देवाधिदेव महादेव के संगीतमय भजनों की गूंज से वातावरण गूंजायमान होता रहा। शुक्रवार को पूरे दिन भगवान भोले पर जलाभिषेक, कावर चढ़ाने एवं पूजा पाठ संपन्न होने के पश्चात मंदिर में गर्भ गृह एवं बाहरी और आकर्षक सजावट हुई। श्री बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में 16 वर्षों से अखंड रामायण पाठ भी जारी है। मंदिर के महंत स्वामी रामदास महाराज के निर्देशन में पंडित घनश्याम शर्मा, चौधरी चंद्रवीर सिंह, लालाराम बघेल, बोता पहलवान, रितेश शर्मा, रामलाल राजपूत, सुल्तान सिंह एवं अन्य भक्तगण व्यवस्थाएं संभालते रहे। महाशिवरात्रि पर लगे मेला में महिलाओं एवं बच्चों ने खूब खरीदारी की गई ।