लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट टीम ने गौ माता का कराया उपचार
लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट की टीम ने गौ माता का कराया उपचार
लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट की टीम ने गौ माता का कराया उपचार
( योगेन्द्र गोस्वामी )
गाजियाबाद। लोनी दो नंबर पुलिस चौकी के पास से अंशु पहलवान (लक्ष्मी गौ रक्षक ट्रस्ट अध्यक्ष) को सूचना मिली कि एक गौ माता काफी समय से पीड़ित हालत में है। सूचना मिलने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे और डॉक्टर द्वारा गौ माता का उपचार कराया गया। इस मौके पुनीत बैसला व पुलिस प्रशासन सहित कॉलोनी के लोग उपस्थित रहें।