नाबालिग से छेडछाड

नाबालिग से छेडछाड के आरोपियों पर सामान्य धारा लगाने का विरोध

नाबालिग से छेडछाड

तेजस न्यूज संवाददाता 

नाबालिग से छेडछाड के आरोपियों पर सामान्य धारा लगाने का विरोध
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने सलावतपुर खेडी मामले में किया कोतवाली पर प्रदर्शन
खेकड़ा
सलावतपुर खेडी में एक ग्रामीण की नाबालिग बेटी से छेडछाड, विरोध करने पर पिता भाई से मारपीट के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए मंगलवार को कोतवाली पर प्रदर्शन किया।
सलावतपुर खेडी के एक ग्रामीण ने सोमवार कोतवाली पहुंच कर तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी बेटी स्कूल से घर आती है तो गांव का एक युवक उसका पीछा करता है। छेडखानी करता है। उन्होने युवक के पिता से शिकायत की तो आरोपी युवक 5-6 लोगो को धारदार हथियार के साथ लेकर आया और आते ही अभद्रता मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। उन्होने किसी तरह से भागकर जान बचाई। पीडित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर दी थी। मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे। उन्होने पुलिस पर इस मामले का गम्भीरता से ना लेने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति का कहना था कि मामला गम्भीर है। मुख्य आरोपी पकडा नही गया है। पुलिस प्रशासन को इसे गम्भीरता से लेकर कडी धाराओं में कार्रवाई करनी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में आदेश धामा, चन्द्रमोहन, अजित यादव, मोनू यादव, देव सिरोही, कुंदनलाल, अजय शर्मा, सचिन गुज्जर आदि शामिल रहे।