किसानों ने सीखा गेहूं फसल में कीट प्रबंधन
खेकड़ा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बागपत में किसानों ने सीखा गेहूं फसल में कीट प्रबंधन
किसानों ने सीखा गेहूं फसल में कीट प्रबंधन
- कृषि विज्ञान केन्द्र बागपत में चार दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कृषि विज्ञान केन्द्र में किसानों का गेहंू फसल के कीट प्रबंधन के प्रशिक्षण में किसानों ने प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग किया। कृषि वैज्ञानिकों ने जवाब दिए।
खेकड़ा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र बागपत में चार दिवसीय गेहूं में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन विषय पर कृषक प्रशिक्षण का गुरूवार को अंतिम दिन था। कार्यक्रम प्रभारी पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डा. शिवम सिंह ने गेहूं में लगने वाले प्रमुख रोगों जैसे रतुआ, कंडुआ, मृदुरोमिल आसिता इत्यादि के बारे में जानकारी दी। बताया कि हानिकारक कीटनाशकों और कवकनाशकों के इस्तेमाल से खेतों, फसलों और सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। समय समय पर मृदा की जांच कराकर आवश्यकतानुसार खाद, पोषक तत्व एवं दवाओं का इस्तेमाल करें।जैविक विधि द्वारा रोग व कीट नियंत्रण हेतु किसानों को प्रेरित किया। प्रशिक्षण में राहुल सोनू, मोनू, राममेहर, मनोज आदि किसान मौजूद रहे।