खेकड़ा समिति का अधिकतम दायित्व 14 करोड तय

साधन सहकारी समिति खेकड़ा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में अधिकतम दायित्व 14 करोड़ तय किया गया। समिति कार्यालय की चारदीवारी कराने की मांग की गई।

खेकड़ा समिति का अधिकतम दायित्व 14 करोड तय

खेकड़ा समिति का अधिकतम दायित्व 14 करोड तय
- सांकरौद कार्यालय पर हुई वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
साधन सहकारी समिति खेकड़ा की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में अधिकतम दायित्व 14 करोड़ तय किया गया। समिति कार्यालय की चारदीवारी कराने की मांग की गई।
साधन सहकारी समिति खेकड़ा की बैठक शनिवार को सांकरौद स्थित कार्यालय पर चेयरमेन जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। हरबीर सिंह ने बताया कि समय पर ऋण भुगतान करने पर ब्याज में छूट दी जाएगी। विनोद मवीकलां ने डीएपी के बोरे कृषि भूमि के हिसाब से दिए जाए। छतरपाल ने कार्यालय की चारदीवारी कराने की मांग की। ऋण का अधिकतम दायित्व 14 करोड तय किया गया। बैठक में समरजीत, कृपाल, हरपाल, ग्राम प्रधान इन्द्रजीत, प्रधान दीपक, गजेन्द्र, मनीष, सुरेन्द्र, प्रदीप, रूपेश, इन्द्रपाल, कृष्णपाल, कंवरपाल, नरेश, यशपाल सिंह आदि शामिल रहे।