एसडीएम ने मेडिकल स्टोर से सील कराए चार सेम्पल

खेकड़ा कस्बे के एक मेडिकल स्टोर का गुरूवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। दवा के चार सेम्पल सील कराए।

एसडीएम ने मेडिकल स्टोर से सील कराए चार सेम्पल

एसडीएम ने मेडिकल स्टोर से सील कराए चार सेम्पल
- औषधि निरीक्षक ने सील किए
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के एक मेडिकल स्टोर का गुरूवार को एसडीएम ने निरीक्षण किया। दवा के चार सेम्पल सील कराए।
कस्बे के एक मेडिकल स्टोर पर एक्पायर दवा बेचने की शिकायत मिलने पर गुरूवार को एसडीएम ने जांच की। औषधि निरीक्षक मोहित कुमार के साथ स्टोर की दवाओं को निरीक्षण किया। चार सेम्पल भी चयनित कर सील किए। एसडीएम ने बताया कि एक ग्राम प्रधान की शिकायत थी कि उक्त मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। बताया कि सेम्पल प्रयोगशाला भेजे गए है। रिपोर्ट आने पर अगली कार्रवाई होगी। अधिकारियों की इस कार्रवाई को देखकर कस्बे के अधिकांश मेडिकल स्टोर संचालक शटर गिरा कर चले गए।