उर्वरक की कमी नही होने देगी साधन सहकारी समिति
खेकड़ा क्षेत्र की सहकारी समितियों की वार्षिक बैठकों में करोडों के अधिकतम दायित्व को निर्धारण किया गया। समिति संचालकों ने उर्वरक की कमी ना होने देने का आश्वासन दिया।
उर्वरक की कमी नही होने देगी साधन सहकारी समिति
- साधन सहकारी समितियों पर हुई वार्षिक बैठक आयोजित
- ढिकौली, सिंगौली तगा व हसनपुर मंसूरी में हुए प्रस्ताव
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
क्षेत्र की सहकारी समितियों की वार्षिक बैठकों में करोडों के अधिकतम दायित्व को निर्धारण किया गया। समिति संचालकों ने उर्वरक की कमी ना होने देने का आश्वासन दिया।
ढिकोली साधन सहकारी समिति पर वार्षिक समान्य निकाय बैठक की अध्यक्षता धर्मपाल सिंह व संचालन कर्मवीर सिंह ने किया। बैठक में सहमति से अधिकतम दायित्व पास हुए। सचिव ने किसानों को ऋण समय से जमा करने पर तीन प्रतिशत ब्याज छूट के प्रावधान की जानकारी दी। बकायादारों का नाम दीवार पर लिखने का प्रस्ताव भी हुआ। किसानों ने समिति कार्यालय समय पर ना खुलने की शिकायत की। किसानों में संदीप, जीत सिंह, जयपाल, बैंक मैनेजर नरेश चंद, सुभाष, चंद्रकिरण आदि मौजूद रहे। सिघौली तगा की बैठक की अध्यक्षता सभापति सतीश त्यागी ने की। संचालन नेपाल सिंह ने किया। समिति का अधिकतम दायित्व बीस करोड निर्धारित किया गया। सुनील त्यागी ने चारदीवारी कराने, मांगेराम जाटव ने उर्वरक आपूर्ति समय से कराने की मांग की। गढी कलंजरी के प्रधान खेमराज ने दूसरे जिलों की जमीन पर भी ऋण देने की सुविधा देने की मांग की। बैठक में ओमदत्त यादव, संजीव, रोहताश, नरेन्द्र, जफरूदीन, रविशंकर शर्मा, महेश चंद, कृष्ण शर्मा, सुरेन्द्र, आजादवीर, नूर मोहम्मद, सुकेन्द्र सिंह, हरीश, सुखबीर सिंह आदि शामिल रहे। हसनपुर मंसूरी सहकारी समिति कार्यालय में बैठक पूर्व चेयरमेन योगेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई। संचालन नेपाल सिंह ने किया। समिति का अधिकतम दायित्व पांच करोड निर्धारित किया गया। किसानों ने निर्बाध रूप से उर्वरक की आपूर्ति की मांग की। बैठक में बिजेन्द्र, मनीष, शेरपाल, हरिकिशन, राकेश, बिटटू, सुरेन्द्र, शिवनारायण आदि उपस्थित रहे।