किसानों ने सीखा धान में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन

किसानों ने सीखा धान में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन

किसानों ने सीखा धान में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन
खेकड़ा
कृषि विज्ञान केन्द्र में शनिवार को धान में एकीकृत कीट व रोग प्रबंधन के लिए किसानों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। कृषि वैज्ञानिकों ने प्रमुख रोगों की जानकारी दी।
चार दिवसीय प्रशिक्षण 24 जुलाई को प्रारम्भ होकर शनिवार का सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम प्रभारी केंद्र के पादप सुरक्षा विशेषज्ञ डा. शिवम सिंह ने धान की फसल में लगने वाले प्रमुख रोगों जैसे बकानी रोग, शीथ झुलसा रोग, जीवाणु झुलसा रोग, झोंका या गर्दन तोड़ रोग, खैरा रोग आदि की जानकारी दी। उनके लिए छिडकाव आदि प्रबंधन को सिखाया। अगस्त व सितम्बर में धान में लगने वाले टिड्डी कीट के बारे में भी जानकारी दी। बचाव के उपाय बताए। कृषक प्रशिक्षण में नीरज, आदेश, राहुल, मनोज आदि किसान मौजूद रहे।