कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

समाचार, उत्तराखंड,न्यूज, haridwar, uttrakhand,news

कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस निकाय चुनाव प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

भाजपा को देना होगा कॉरिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं होने का जवाब-शूरवीर सिंह सजवाण

हरिद्वार, कांग्रेस के निकाय चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया है। सोमवार देर शाम जिला महानगर कांग्रेस कमेटी के मायापुर स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव प्रभारी शूरवीर सिंह सजवाण और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में भाजपा सरकार को हरिद्वार के व्यापारियों को कारिडोर की डीपीआर सार्वजनिक नहीं होने का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में दिनदहाड़े हुई डकैती का मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। चैन स्नेचिंग से महिलाओं में असुरक्षा की भावना है। इन सब सवालों का जवाब भाजपा को देना होगा। पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में जनता महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को करारा जवाब देगी। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान और वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का काम करेगा। निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव और युवा नेता वरुण बालियान ने कहा कि वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए आवेदन करने वाले कार्यकर्ता अपने वार्ड के प्रत्येक बूथ के कांग्रेसजन के नामों की सूची आवेदन के साथ संलग्न करें। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और निवर्तमान पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि कांग्रेस निश्चित ही बहुमत के साथ हरिद्वार निकाय चुनाव में बोर्ड बनाएगी। एडवोकेट सुभाष त्यागी और निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट ने कहा कि भाजपा कारिडोर योजना के माध्यम से हरिद्वार की संस्कृति को नष्ट करना चाहती है। जिसे हरिद्वार के लोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में निकाय चुनाव को लेकर भारी उत्साह है। जिसके बल पर कांग्रेस एक बार फिर हरिद्वार में मेयर पद पर जीत के साथ बहुमत से बोर्ड बनाएगी। श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला और श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में कर्मचारियों के हित सुरक्षित नहीं है और बेरोज़गारी दर लगातार बढ़ रही है। बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ,नितिन यादव, अमित नौटियाल, डा.सुशील शर्मा, तरूण व्यास, चौधरी बलजीत सिंह, निवर्तमान पार्षद महावीर वशिष्ठ, बलराम गिरी कड़क, विजय प्रजापति, अजय गिरी, पवन शर्मा, विकास गुप्ता, ऋषभ अरोड़ा, एश्वर्य पंत, तरूण शर्मा, धनीराम शर्मा, पवन शर्मा, सुमन अग्रवाल, सुभद्रा अग्रवाल, सोनू लाला, अमन गौड़, मनोज जाटव, गौरव गोस्वामी, निवर्तमान पार्षद शहाबुद्दीन अंसारी, सुहैल कुरैशी, रियाज अंसारी, मेहरबान खान, तहसीन अंसारी, आकिब मंसूरी, विवेक भूषण विक्की, नितिन कश्यप, मोहन राणा, सी.पी सिंह, बी.एस तेजियान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।