चुनाव डिग्री कालेज का, सूची चस्पा की इंटर कालेज की

चुनाव डिग्री कालेज का, सूची चस्पा की इंटर कालेज की

चुनाव डिग्री कालेज का, सूची चस्पा की इंटर कालेज की
- खेकड़ा के जैन गर्ल्स डिग्री कालेज के चुनाव का मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की जारी की गई मतदाता सूची पर आजीवन सदस्य राहुल जैन आपत्ति दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि चुनाव जैन गर्ल्स डिग्री कालेज का है। जबकि मतदाता सूची जैन इंटर कालेज की चस्पा की गई है। चुनाव को नियमानुसार नही कराया जा रहा है। राहुल जैन कुलपति मेरठ विश्वविद्यालय को भी पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है।
कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कालेज की प्रबंध समिति का चुनाव होना है। एमएम डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. सुनील तोमर इसमें पर्यवेक्षक है। चुनाव प्रक्रिया में बुधवार को वोटर लिस्ट पर आपत्ति मांगी गई थी। चुनाव अधिकारी को सोंपी गई आपत्ति में आजीवन सदस्य राहुल जैन का कहना है कि जारी मतदाता सूची के प्रथम पृष्ठ पर जैन इंटर कॉलेज लिखा गया है जबकि चुनाव जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति का हो रहा है। जिससे मतदाता सूची संदेह के घेरे में आ गई है। इसलिए इस चुनाव को डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म सोसाइटी एवं चिट्स मेरठ व  डिप्टी रजिस्ट्रार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रमाणित सूची पर कराया जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो चुनाव नियम विरुद्ध होगा। चुनाव पर्यवेक्षक डा. सुनील तोमर का कहना है कि राहुल जैन की आपत्ति प्राप्त हुई है। नियमानुसार उसका निस्तारण किया जाएगा। चुनाव नियमानुसार ही कराए जाएंगे।