मीरापुर की जीत पर झूमे रालोद कार्यकर्ता

उपचुनावों में मुजफफर नगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर जीत पर खेकड़ा कस्बे के रालोद कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। प्रदेश की नौ में से सात पर भाजपा रालोद गठबंधन की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।

मीरापुर की जीत पर झूमे रालोद कार्यकर्ता

मीरापुर की जीत पर झूमे रालोद कार्यकर्ता
- एक दूसरे को खिलाई मिठाई
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
यूपी उपचुनावों में मुजफफर नगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर जीत पर कस्बे के रालोद कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। प्रदेश की नौ में से सात पर भाजपा रालोद गठबंधन की जीत को ऐतिहासिक करार देते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
यूपी उपचुनावों में भाजपा रालोद गठबंधन ने समाजवादी पार्टी को धरासाई कर दिया। नौ में से सात सीट जीत ली। इनमें मीरापुर सीट से रालोद की मिथलेश पाल ने सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा को 30 हजार वोट से अधिक अंतर से हरा दिया। कस्बे के रालोद कार्यकर्ताओं ने मीरापुर की जीत पर खुशी जताई। एक दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यकर्ताओं में रालोद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह सभासद, विजयपाल धामा, विदुर, प्रदीप, रामकुमार, सोनू, जितेन्द्र, पप्पू, रिंकू, संजय आदि शामिल रहे।