ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में गरजे शिक्षक

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में गरजे शिक्षक

ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में गरजे शिक्षक
- बैठक कर जताया आक्रोश
खेकड़ा
मंगलवार को परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी का ब्लाक क्षेत्र के शिक्षकों ने विरोध किया। बैठक कर पुरानी पेंशन, अन्य विभागों की तरह हाफ डे अवकाश, राज्य कर्मचारियों की तरह 30 ईएल या महाविद्यालयों के शिक्षकों की तरह पीएल की मांग की।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले परिषदीय विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध मुखर हो गया है। ब्लाक क्षेत्र में भी मंगलवार को महिला और पुरुष शिक्षकों में ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया। शिक्षकों ने शिक्षक एकता जिंदाबाद, ऑनलाइन हाजिरी का बहिष्कार करने के नारे भी लगाए। आयोजित बैठक में संघ की ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष रूपेश चौधरी ने कहा कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने 8 जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति देने का आदेश दिया है, जो तुगलकी फरमान है। बिना जमीनी हकीकत जाने ही अव्यावहारिक आदेश किया जाता है। कठिनाइयों को दूर किए बिना उसको लागू कर पाना संभव ही नहीं है। इस आदेश को वापिस लिया जाए। इसके अलावा पुरानी पेंशन, अन्य विभागों की तरह हाफ डे अवकाश, प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को अवकाश, राज्य कर्मचारियों की तरह 30 ईएल या महाविद्यालयों के शिक्षकों की तरह पीएल की मांग पूरी की जाए। बैठक में संघर्ष समिति अध्यक्ष अनिल यादव, राजेश कसाना, सुनील कुमार, आंचल, अन्नू, अनिता, रजनी, आरती गौरव, विकास कौशिक, संजीव कुमार, ब्रजराज त्यागी, यशपाल सिंह, मौहम्मद दिलशाद आदि शामिल रहे।