प्रबंध समिति ने अध्यक्ष को हटाने का लिया निर्णय

प्रबंध समिति ने अध्यक्ष को हटाने का लिया निर्णय

प्रबंध समिति ने अध्यक्ष को हटाने का लिया निर्णय
- कस्बे के गांधी इंटर कॉलेज का मामला
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक में सर्वसम्मति से समिति अध्यक्ष को पद से हटाने और उपाध्यक्ष को अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। कॉलेज में स्टेडियम का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कराने का निर्णय लिया गया।
कस्बे के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में बुधवार को प्रबंध समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष द्वारा प्रबंधक की झुटी शिकायतें करने की कड़े शब्दों में निंदा की गई। उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए। इसके बाद सर्वसम्मति के आधार पर उन्हें पद से हटाने और उपाध्यक्ष संजय धामा को अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी की सांसद निधि से कॉलेज में बनने वाले स्टेडियम का निर्माण कार्य बारिश रुकते ही शुरू कराने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रबंधक डॉ संदीप, संजय धामा, शिव कुमार, शीशपाल सिंह, विक्रम त्यागी, तेजवीर सिंह आदि शामिल रहे।