पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार
थाना विजयनगर क्षेत्र में एक पत्रकार के घर चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है

तेजेश चौहान, गाजियाबाद
थाना विजयनगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद की थाना विजयनगर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जब पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अचानक ही एक ब्रेजा गाड़ी को चेक करने के लिए रोका गया तो उन्होंने गाड़ी रोकने के बजाय उसे भाग लिया। जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस पार्टी की तरफ फायरिंग की। उधर पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्यवाही की इसी दौरान उनकी गाड़ी पेड़ से टकरा गई और गाड़ी में सवार दो लोगों के पैर में गोली लगी जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उनके दो अन्य साथी भागने में कामयाब रहे।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि थाना विजयनगर क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हुआ जिसे ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
घायल बदमाश की पहचान जावेद निवासी दादरी के रूप में हुई। जबकि दूसरा बदमाश सलमान निवासी जहाँगीरपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनके ऊपर चोरी, गैगेस्टर आदि अपराधों के कई मामले हैं दर्ज। इनके कब्जे से एक चोरी की ब्रेजा गाड़ी, एक कैमरा, ढ़ेर सारा चोरी का सामान बरामद हुआ है। इनके साठ के 2 बदमाश फरार हैं।जिनकी तलाश जारी है । उन्होंने बताया कि यूट्यूबर/पत्रकार राहुल हुड्डा निवासी राहुल विहार के घर में दिनांक 18 अगस्त को चोरी हुई थी, उनका प्रोफेशनल फ़िल्मी कैमरा जिसकी कीमत 3 लाख थी,चुरा ले गए थे. जिसे बरामद कर लिया गया है । जबकि बरामद ब्रेजा कार के बारे में बताया कि उसे 8 अगस्त को सूरजपुर नोएडा से उन्होंने चोरी की थी ।